Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Cover_20220110-075715_1.jpg

Six students from the Department of Computer Science and Engineering, AKS University, Satna have been selected as software developers in Crate Energy Limited.  Talking about the work, the selected students will have to work on the Common Gateway Interface for the General Purpose Scripting Languages geared towards development.  This 7.4 version is used by about 80 percent of the world's websites and users using server-side programming language.  Selected students Anupam Singh, Sahib Ahmed, Anisha Singh Parihar, Ashutosh Pandey, Shivani Gupta, Ayushi Gupta have been appointed in the Crate company on a good package of Rs. 3 lakhs per Annum.  Anant Kumar Soni, Pro-Chancellor, Dr.  Akhilesh A. Wau, Along with the Faculties of Computer Department have wished the students all the best for their bright future.

Hits: 786
0

b2ap3_thumbnail_cs-4.JPGb2ap3_thumbnail_cs111.JPGb2ap3_thumbnail_cs3_20220110-063059_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs2_20220110-063103_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs1_20220110-063108_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के विवेकानंद प्रासार में Fresher's party Department of computer science And  Engineering.के सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए भव्य Fresher's party अरेंज की जो एक दूसरे से घुलने मिलने का बेहतरीन मंच बनी। पार्टी में एंकर्स ने Theme Best कार्यक्रम की जैसे ही घोषणा की तो सारा माहौल पार्टी के रंग में रंग गया। अवर फस्र्ट परफार्मेस जो लेकर आ रही हैं की एनाउंसमेंट और परफार्मर के लिए बजते गीतों ने मधुरता का ऐसा आलम रचा कि पूरा सभागार तालियों की गॅूच से सराबोर हो गया। मौशिकी ,गुलुकारी और नगमानिगारी के विविध रंग Fresher's party की खुशियों की लौ बने। उजाले उनकी यादों के गीत ने सभी को मुग्ध किया। पंजाबी ढोल की थाप पर कार्यक्रम को गति मिली जो सारे शहर में आप सा जैसे गीतों के साथ अंजाम तक पहॅुची। एंकर्स एक एक कर कलाकारों को आवाज देते रहे और फनकार अपने जलवों की नुमाइश करके सभागार को आल्हादित करते रहे। सेलिब्रिटी पेरोडी से कुछ जुदा रंग परोसे गए senior ने junior के लिए खास अंदाज में पूरा माहौल तय किया मौज,मस्ती और धूम के बाद मिस Department of computer science And  Engineering  के Mr. और Miss Fresher's चुने गए इन्हें रेड हैट एकेडमी की तरफ से कैप और पुरस्कार से भी नवाजा गया। वेहतरीन लजीज व्यंजन परोसे गए जिसके साथ सीनियर्स ओर जूनियर्स ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया।

Hits: 771
0

b2ap3_thumbnail_charu.jpgb2ap3_thumbnail_shivangee.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Biotechnology विभाग में कार्यरत Assistant professor डाॅ.अश्विनी ए.वाऊ के मार्गदर्शन में वि.वि. की रिसर्च स्काॅलर्स चारु व्यास और शिवांगी अग्निहोंत्री ने विंगोल यूनिवर्सिटी, टर्की में संपन्न इस्पेक के आठवें International conference मे वर्चुअल Paper Paper किया conference का विषय एग्रीकल्चर,एनीमल साइंसेस और रुरल डेव्हलपमेंट रहा। research scholar चारु व्यास का विषय Microbial consortium Medicated approach For Restoration of heavy metal कंटैमिनेटेड साॅइल रहा जबकि शिवांगी अग्निहोत्री का विषय बायोइनोक्युलेन्टस फाॅर एलीविएटिंग सैलिनिटी स्ट्रेस इन प्लांटस रहा दोनों के पेपर काफी सराहे गए क्योंकि विषवस्तु के आधार पर दोनो रिसर्च स्काॅलर्स के paper presentation तथ्यात्मक और भविष्यात्मक रहे। उनके प्रयास पर बायोटेक विभाग के डीन प्रो.जी.पी.रिछारिया और विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे ने भविष्य के शानदार रिसर्च वर्क और उन्नति के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की हैं।

Hits: 712
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_food-tech-image_20220110-053032_1.jpg

AKS University  Head of Department of Mechanical Faculty of Satna Dr.  Ajay Kumar Tripathi was awarded PhD under the able guidance of Pankaj Shrivastava.  On this occasion, Ajay Kumar Tripathi was awarded his PhD degree after research and wished him for his bright future.  With this research, all government and non-government organizations will be helped in better control and utilization of their resources.  The centralized model has also been developed by the researcher.  During the program, as an external expert in open defense, Dr.  Awadhesh Narayan, Associate Professor, Motilal Nehru National University of Technology, Vice Chancellor Dr.  Harsh Vardhan, AKS University  Controller of Examinations Dr.  Shekhar Mishra, Head of the Department Dr. Pankaj Shrivastava Faculties, scholars and other students of various faculties were present.

Hits: 888
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_food-tech-image_20220110-052820_1.jpg

AKS University  The students of B.Tech Food Tech and Diploma Food Tech of the Department of Food Technology, Satna welcomed their faculty Vikas Singh and the Department's Training and Placemate Officer Engg.  Prafulla Gautam. The students received information related to rice mill under the guidance of the faculties. Here it was explained to them that rice milling is the process in which the bran and straw are separated from paddy to produce shiny rice, so if a student lives in such a geographical area where paddy production is high, he can earn for himself in that area by setting up a rice mill plant.  Apart from this, the students were also explained about Food License, NOC from Pollution Control Board, Import, Export Code along with GST and Firm Registration.  Marketing strategy was also explained to increase the business of rice.  Loan process and cost and profit making method for rice mill were also explained.  Students studied in detail about Milling Efficiency, Head Rice Percentage, Moisture Content etc.  During the visit to the rice mill industry, they were also informed about setting up the industry.  Head of Department Engg.  Rajesh Mishra expressed happiness over the visit.

Hits: 834
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ag-students-campuss_20220110-052419_1.jpg

Three students of Agriculture Faculty of AKS University, Satna have been selected in big companies. Manish Thakur has been selected as Territory Channel Head Nurture Farm in UPL Group on a package of eight lakhs per annum to make agriculture a profitable business and for Sustainable Development  Future trusts,  Gaurav Goswami has been selected as CEO in Niman Krish Federation Farmers Producers Company Limited for three lakhs and Diwakar Bisen has been selected as CA channel retail.  Anant Kumar Soni, Pro-Chancellor of The University, the Faculty of Agriculture, Dr.S.S. Tomar, Head of the Department Dr.  Neeraj Verma, Faculty Dr.  Dumar Singh, Dr.  R .  C .  Tripathi, Dr.  Ashutosh Maurya, Dr.Birendra Vishwakarma, Amit Singh Tiwari, Ashutosh Gupta, Abhishek Dwivedi, Sanjay Lilhare, Garima Singh, Soumya Patel, Prachi Awadiya and Prachi Singh congratulated the students and wished for their bright future.

 

Hits: 945
0

b2ap3_thumbnail_ag-students-campuss.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के  Agriculture संकाय के तीन छात्रों का सेलेक्शन बडी कंपनियों में हुआ है मनीष ठाकुर का चयन बतौर टैरेटरी चेनल हेड नर्चर फार्म ,यूपीएल ग्रुप में आठ लाख पर एनम के Package  पर हुआ है कंपनी कृषि को फायदे का व्यवसाय बनानें और sustainable Development For Future पर भरोसा करती है। गौरव गोस्वामी का चयन बतौर सीईओ निमाण कृष federation Farmers producers company Limited में तीन लाख पर एनम और दिवाकर बिसेन का चयन बतौर सीए चैनल रिटेल हुआ है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, एग्रीकल्चर संकाय के अधिष्ठाता डाॅ.एस.एस.तोमर,विभागाध्यक्ष डाॅ.नीरज वर्मा, Faculty डाॅ. डूमर सिंह, डाॅ. आर. सी. त्रिपाठी, डाॅ. आशुतोष मौर्या, डाॅ. बीरेन्द्र विश्वकर्मा, अमित सिंह तिवारी, आशुतोष गुप्ता, अभिषेक द्विवेदी, संजय लिल्हारे, गरिमा सिंह, सौम्या पटेल, प्राची अवधिया, प्राची सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 714
0

b2ap3_thumbnail_food-tech-image.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department Food Technology के बीटेक फूड टेक और Diploma Food Tech के छात्रों ने अपने फैकल्टी विकास सिंह और विभाग के ट्रेनिंग And Placement officer इंजी.प्रफुल्ल गौतम के मार्गदर्शन में rice mill से संबंधित कई जानकारियाॅ प्राप्त कीं। यहाॅ उन्हे यह समझाया गया कि rice milling वह प्रक्रिया है जिसमें धान से चोकर और भूसे को अलग करके चमकदार चावलों का उत्पादन किया जाता है इसलिए अगर कोई छात्र ऐसे भोगोलिक क्षेत्र में रहता है जहाॅ धान का उत्पादन अधिक होता है वह उस क्षेत्र में खुद कमाई करने के लिए राइस मिल प्लांट स्थापित कर सकता है। उसके अतिरिक्त छात्रों को फूड लाइसेंस,पाल्यूशन कंन्ट्रोल बोर्ड से एनओसी,Import, Export Code क साथ जीएसटी और फर्म रजिस्ट्रेशन भी समझाया गया। चावल का व्यापार बढाने के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी समझाई गई। राइस मिल के लिए लोन प्रक्रिया और लागत व मुनाफा कमाने की विधि भी समझाई गई। छात्रों ने मिलिंग एफीसिएंसी, हेड राइस परसेन्टेज, म्वाइस्चर कंटेन्ट के बारे में विस्तार से अध्ययन किया। राइस मिल इंडस्ट्री की विजिट के दौरान उन्हें Industry लगाने की भी विधिवत जानकारी दी गई। विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा ने विजिट पर खुशी जाहिर की है।

Hits: 769
0

b2ap3_thumbnail_dheerendra-ojha_20220108-082030_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स Faculty डाॅ.घीरेन्द्र ओझा के दो Research Paper International जर्नल of Applied And Universal  Research में प्रकाशित हुए है जिसका शीर्षक उपभेाक्ता व्यवहार पर कोविड-19 का प्रभाव और ई कामर्स का भारतीय आयुर्वेद प्रर प्रभाव कोविड-19 के दौरान विषय पर ,शहडोल जिले के संदर्भ में प्रकाशित हुआ है पहले पेपर में उपभेक्ताओं ने क्या नजरिया और रुख संक्रमण काल के दौरान रखा और आयुर्वेद ने उपभेाक्ता के मानस पर क्या असर रखा और कितना भरोसा कायम किया पर रहा। उनका पेपर दिसंबर अंक के वाल्यूम 8,इश्यू 2 में प्रकाशित हुआ है। उनकी उपलब्धि पर उनके सहकर्मियों और शुभेच्छुओं ने हर्ष व्यक्त किया है उनका कार्य लगातार प्रकाशित होता है और उनका विषय भी निरंतर चर्चित होता है । डाॅ.ओझा को वि.वि. परिवार ने भी शुभकामनाऐंद  हैं।

Hits: 741
0

b2ap3_thumbnail_phd-holder.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में अजय कुमार त्रिपाठी को पीएचडी एवार्ड की गई। इस मौके पर रिसर्च के बाद अजय कुमार त्रिपाठी को पीएचडी डिग्री प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त रिसर्च के साथ सरकारी और गैरसरकारी सभी संस्थाओं को अपने संसाधनों का बेहतर नियंत्रण और उनकी उपयोगिता का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। शेाधकर्ता द्वारा केन्द्रीयकृत माॅडल का भी विकास किया गया है। कार्यक्रम के दौरान ओपन डिफेन्स में बाह्य विशेषज्ञ के रुप में डाॅ. अवधेश नारायण, एसोसिएट प्रोफेसर, मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी वि.वि. प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, एकेएस वि.वि., परीक्ष नियंत्रक डाॅ.शेखर मिश्रा ,विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव के साथ विभिन्न संकायों के फैकल्टीज, रिसर्च स्काॅलर और अन्य छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 705
0