सतना के सभागार में कोविड-19 महामारी के संदर्भ में दी "National Academy of sciences" ,भोपाल चैप्टर एवं एकेएस वि.वि. के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर एक जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस online webinar में 600 सौ से ज्यादा विद्यार्थियों,वैज्ञानिकों एवं शिक्षा क्षेत्र के faculty ने हिस्सा लिया। webinar में प्रो. मंजू वर्मा पूर्व सेक्रेटरी,भारत सरकार,जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं चेयरपर्सन नासी,ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी में भारत की भूमिका बडी प्रभावी रही है, इस महामारी के रोंकथाम, नियंत्रण और इस दिशा में किए गए प्रयास सभी पहलुओं से अग्रणी रहे हैं। आनलाइन कार्यक्रम की अगली कडी में डाॅ.जी.एम.पद्मनाभन माननीय अध्यक्ष नासी एवं पूर्व निदेशक आईआईएमसी, बैगलूरु ने अपने उत्कृष्ट उद्बोधन में कोरोना वायरस की संरचना और उसमें होने वाले म्यूटेशन से सभी जनो को अवगत कराया। इसी के साथ आईसीएमआर, भारत सरकार द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें उन्होंने पूर्व लाॅकडाउन एवं पोस्ट लाॅकडाउन में भारत में संक्रमण की स्थिति एवं कोविड-19 की वैक्सीन की सक्षमता से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
सतना के Department of Mechanical Engineering के तीन छात्रो उमाशंकर कुशवाहा, पुष्पेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, चंद्रदेव रजक का चयन Graduate Trainee इंजी.पद पर कार्य हेतु किया गया है। बी.टेक Mechanical Engineering के तीनों छात्रों का चयन चाकन, पुणे के लिए किया गया है। छात्रों को पाहवा मेटलिक्स प्रा. Limited में ट्रेनिंग और रिक्रूटमेंट भी प्राप्त करेगें। छात्रों का चयन शानदार Package पर किया गया है और भविष्य में स्वतंत्र Engineering के पद पर कार्य के बाद बडे प्रमोशन के अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें।Department of Mechanical Engineering. विभागाध्यक्ष और Faculty ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र के चयन पर Training And Limited विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And Placement Officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने भी शुभकामनाऐं दी हैं।
सतना के Department of Mechanicals Engineering के छात्र मुकुल कश्यप का चयन Qualities इंजी.पद पर कार्य हेतु किया गया है। बी.टेक Mechanicals Engineering के छात्र का चयन पुणे के लिए किया गया है। छात्र राॅबिन Cable Limited में प्रशिक्षण के साथ जाॅब भी करेगें। छात्र का चयन श्षनदार Package पर किया गया है और भविष्य में Qualite Engineering के पद के बाद अन्य Promotion अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें। Department of Mechanicals इंजी. विभागाध्यक्ष और Faculty ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र के चयन पर Training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And Placement Officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने भी शुभकामनाऐं दी हैं।
Three students of the Department of Mechanical Engineering of AKS University, Satna, Umashankar Kushwaha, Pushpendra Kumar Vishwakarma, Chandradev Rajak have been selected to work as the Graduate Trainee Engineer. All three students of B.Tech Mechanical Engineering have been selected for PahwaMetallicsPvt. Chakan, Pune. They will also get training and recruitment in the company. The students have been selected on a good package. They will work as independent engineer. In the future, they will avail chances of promotions in the company. The Head of Department and Faculty members have expressed happiness over the selection of the students. Director of Training and Placement Department M. K. Pandey and Training and Placement Officer Balendra Vishwakarma have also given best wishes to the students.
सतना के Department of Cement Technology के होनहार छात्र गौरव श्रीवास्तव का चयन वर्चुअल माध्यम से जय मंगलम Cement हेतु किया गया है। एम.टेक. Cement Technology के छात्र का चयन नेपाॅल के लिए किया गया है । छात्र जय मंगलम सीमेंन्ट में प्रशिक्षण के साथ जाॅब भी करेगें। छात्र का चयन अच्छे पैकेज पर किया गया है और भविष्य में केमिस्ट ट्रेनी इंजीनियर के पद के बाद अन्य प्रमोशन अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें। Department of Cement Technology के डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र के चयन पर Training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And Placement Officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने शुभकामनाऐं दी हैं।
सतना के विभिन्न संकायों में सरस्वती पूजन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें माॅ की प्रतिमा के समक्ष या देवी सर्वभूतेषु, भक्ति रुपेण संस्थितः,नमस्तस्यै-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः मंत्रोच्चार के साथ आराधना की गई। बसंत पंचमी में सरस्वती पूजन का महत्व बताते हुए डाॅ.शेखर मिश्रा ,परीक्षा नियंत्रक एकेएस वि.वि. ने कहा कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी माॅ सरस्वती की विशेष आराधना का दिन है अर्थात माॅ वीणापाणि शिक्षा,नृत्य,साहित्य कला की देवी हैं जो इस तिथि को विद्यारंभ करता है उसकी विद्या पूर्ण मानी जाती है। बसंत पंचमी चैत्र और बैसाख के आगमन की सूचक है विभिन्न संकायों में भी माॅ की आराधना विधि विघान से की गई, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर देवी सरस्वती की पूजा का विधान है इसे ही वसंत पंचमी पर्व के रुप में मनाया जाता है। जिसमें Management, कामर्स, इंजीनियरिंग, Agriculture प्रमुख रहे। माॅ को पीले वस्त्रों से सजाया गया वास्तव में पीला वस्त्र बृहस्पति यानी गुरु का प्रतीक है सरस्वती आराधना बिना गुरु के संभव ही नहीं है।वास्तव में बसंत पंचमी को सभी शुभ कार्यो के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त माना गया है। कडकडाती ठंड के बाद वसंत ऋतु में प्रकृति की छटा देखते ही बनती है। पूजन के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मिठाइयाॅ बाॅटी गई। वि.वि. प्रबंधन ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाऐं दीं हैं।
सतना के सभागार में Pharmacy विभाग के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए Induction कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें Pharmacy Field के बारे में बात करते हुए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने बताया कि Pharmacy एक बहुविकल्पीय क्षेत्र है जहाॅ रोजगार की असीम संभावनाऐं मौजूद हैं आप सभी विद्यार्थियों को एक बात मन में बैठानी है कि पाॅच वर्ष आप मेंहनत करके आगे बढेंगें तो आगे पूरा जीवन सुरक्षित रहेगा और Field में Research, Job और विकास के अनेकों अवसर मौजूद हैं। इस मौके पर वि.वि. के Pharmacy संकाय के विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को फील्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कक्षाओं के साथ Faculty से भी परिचित कराया। कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय के समस्त Faculty उपस्थित रहे।
सतना के Diploma Electrical Engineer के दो छात्रों अखिलेश्वर तिवारी और पुरुषोत्तम सिंह का चयन Diploma ट्रेनी Engineer के पद पर किया गया है। नीमराना, राजस्थान में विद्यार्थियों का चयन तीन लाख के Package पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि डैकिन Air conditioning India Limited देश की प्रतिष्ठित कंपनी है Traning And Placement विभाग ने बताया कि विद्यार्थियों को भविष्य में company में उन्नति के अपार अवसर भी मिलेंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,Department of Electrical Engineering विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने दोनो होनहार विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।
An Induction program was organized for students of Engineering Faculty of AKS University Satna. Addressing the students, Director of AKS University Satna, Amit Kumar Soni said that all of you are engineers and study with one goal and thus move forward in the direction of fulfilling your career dreams. We at AKS will continue to guide you at every step. On this occasion, Per Vice Chancellor Dr. RS Tripathi said that engineering is a profession which gives us the best opportunities for innovation. He gave the example of Eng.Visveshvaraya. Talking about the new engineers, Prof. GC Mishra said that you are an engineer in various fields and can earn both name and price by doing better work. The latent potential, power of innovation and skills will enable you to earn name, fame and money all. Students can also get immense opportunities to grow in different companies in the future if they have the skills and the courage to innovate. At the same time he also highlighted various Engineering Courses , In which students of Mechanical, Civil, Electrical, Cement Technology, Agriculture, Mining, Food Tech, Computer Science, Mine and Mine Surveying were present under strict observation of Covid-19 protocol. In the program, Dr. RS Tripathi, Engineer Rama Shukla, Dr. Nilesh Roy and Lovely Singh, honoured the occasion with their dignified presence. All the students who sought admission in the University, were also provided information about the Chancellor Scholarship, along with the various scholarship schemes available in the University. The students were also apprised of industry-oriented syllabus which is updated as per the need of time and demand. The faculties who will deal in the curriculum execution are from IITs and NITs. In the context of the examination, it was informed that transparent examination system with timely examination and timely results approach is in practice. Students were also guided that a student with professional education may opt for holy treatises as compulsory study stream. The foreign countries tie-ups and foreign visits were also discussed. Students were also introduced to various help desks. Information was provided on how the campus helps students.
Two students of Diploma Electrical Eng. of AKS University Satna, Akhileshwar Tiwari and Purushottam Singh have been selected for the post of Diploma Trainee Engineer. Students in Neemrana, Rajasthan have been selected with a package of Rs. three lacs. It is noteworthy that Dakin Airconditioning India Limited is a reputed company of the country. The Department of Training and Placement has informed that the students will also get immense opportunities to grow in the company in future. University's Pro Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi, Head of Department of Electrical Engineering, Rama Shukla, expressed happiness over the selection of both the promising students and wished them a bright future.