b2ap3_thumbnail_Mandar-Bodas_20210716-113210_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of pharmaceutical Science And technology में एक दिवसीय Students Knowledge Oriented बृहद Webinar का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को inspire pharma स्पीकर्स डाॅ.मंदार बोदास,सल्यूशन कंसल्टेंट,research solution ,life  science,एल्सवेयर ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि Pharma Intelligence वैश्विक pharmaceutical बाजार में रणनीतिक अवसरों की पहचान करने और उसका मूल्यांकन करने में आपकी मदद करने के लिए कई प्रकार की pharmaceutical research और Analcites Tools प्रदान करता है। एनालिटिकल टूल डेटामोनिटर,हेल्थकेयर,ट्रायलट्रोव,साइटट्रोव,और बायोमेडट्रैकर जैसे उपकरणों से मौजूदा फार्मास्युटिकल्स उद्योगों के रुझानों और डेटा विश्लेषण का उपयोग करके परीक्षण रणनीति और प्रोटोकाल डिजाइन करने में पदद करता है। डेटा कलेक्सन और डेटा एनालिक्स बडी सावधानी से होना चाहिए और सभी परीक्षणों के उपरांत ही इसे एप्लाइ करना चाहिए। जल्दी और त्वरित कार्य करने की फिराक में न पडकर हमेशा समयबद्व होकर सटीक विश्लेषण और जानकारी साझा करनी चाहिए। वेबिनाॅर में डाॅ. बोदास ने संबोधित करते हुए कहा कि एप्लीकेशन आॅफ डेटा एनालिसिस टूल्स इन फार्मास्युटिकल एण्ड केमिकल साइंसेस महत्वपूर्ण विषय है। फार्मैसी प्रोफेशन पर उनका कहना था कि फार्मेसी का फील्ड सेवा और मानवता का फील्ड है। पाॅजिटिव एटीट्यूड पर उन्होंने विस्तार से जानकारी प्रदान की। online जुडे प्रतिभागियों के फार्मास्युटिकल एण्ड केमिकल साइंसेस पर सवालों के विषयपरक जवाब उन्होंने दिए। उन्होने अपने कॅरियर के दौरान Application of data  Analcites Tools पर किए अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यक्रम में जुडे सभी प्रतिभागियों ने विषय Application of data  Analcites Tools इन फार्मास्युटिकल एण्ड केमिकल साइंसेस पर व्याख्यान पर कार्यक्रम को रोचक और जानकारी पूर्ण और ज्ञानपूर्ण निरुपित किया। वेबिनाॅर में एकेएस वि.वि. के बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के विद्यार्थियों के साथ अन्य संस्थानों के सैकडों प्रतिभागी शामिल हुए उन्हे डाॅ.बोदास ने बताया कि फार्मेसी अनवरत बढने वाला क्षेत्र है और बेहतर रोजगार की संभावनाऐ इसमें हमेशा विद््यमान हैं। online कार्यक्रम की समस्त जानकारी फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने प्रदान की और अतिथियों का परिचय वर्चुअली जुडे प्रतिभागियों से कराया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। सभी प्रतिभागियों को आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें।