b2ap3_thumbnail_bairagi.jpgb2ap3_thumbnail_dileep-tiwari.jpgb2ap3_thumbnail_sunil-ji-yog.jpgb2ap3_thumbnail_suneel-singh-yog-teacher.jpg

एकेएस वि.वि. के योग विभाग में एक दिवसीय webinar

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के योग विभाग में विश्वप्रसिद्ध योग गुरू सुनील सिंह ने मानव शरीर में calcium एवं vitamin D की भूमिका विषय पर अपना उद्बोधन प्रदान किय योग गुरू श्री सुनील सिंह ने मानव शरीर में calcium और vitamin D की अनियमितता से होने वाले रोगों को योग व आहार से नियंत्रित करने की विधियां बताईं। मातृशक्ति में होने वाली बीमारियों के बारे में उन्होंने जानकारी दी तथा तनाव प्रबंधन का अचूक उपाय भी बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि स्वास्थ्य व धन दोनों पाना चाहता है तो योग शिक्षा उसके लिये बेहतर है। डाॅ. दिलीप तिवारी ने बताया कि योग के क्षेत्र में नौकरियों के बेहतर अवसर है। इसी तरह मल्टी नेशनल कम्पनीज, स्वरोजगार और अन्य क्षेत्र भी खुले हुए हैं। एकेएस वि.वि. में संचालित योग कोर्सेस पर उन्होंने जानकारी दी। कार्यक्रम में राजीव बैरागी, मिर्जा समीउल्ला बेग के साथ अन्य faculty जन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री सुनील सिंह ने 11 पुस्तकें और 3100 योग कार्यक्रम सहित विभिन्न टीवी चैनलों में योग कार्यक्रमों में भाग लिया है। उन्होंने योग की भ्रांतियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ Pro Chancellor अनंत सोनी के उद्बोधन से हुआ, स्वागत डाॅ. हर्षवर्धन ने किया।