एकेएस वि.वि. सतना के "Department Of Computer Science" की बी.टेक.सीएस की छात्रा शिवानी शुक्ला का चयन बतौर Sales Development Force, Training Engineering के पद के लिए किया गया है। शिवानी का चयन Bureau Veritas Technology,नोयडा के लिए हुआ है जहाॅ वह कंपनी के Sales Development Wing में बतौर Engineering कार्य करेंगीं। शिवानी एकेएस वि.वि. सतना के 2021 Passout Batch की होनहार छात्रा है।उनका चयन चार लाख पर एनम के पैकेज के लिए किया गया है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ, Placement िवभाग के डाॅ.एम.के.पाण्डेय और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्रा के अच्छे Package और career Growth के आधार पर चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।