b2ap3_thumbnail_IMG-20210319-WA0013.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department of Computer Science" के बी.टेक.सीएस के छात्र रोहित कुमार पटेल का चयन बतौर Software Developer के पद के लिए किया गया है। रोहित का चयन गिगाबिट Technology Private Limited ,नोयडा के लिए हुआ है जहाॅ वह कंपनी के Software Developer विंग में बतौर Developer कार्य करेगें। रोहित एकेएस वि.वि. सतना के 2021 Passout Batch के होनहार और काबिल छात्र रहे है।उनका चयन तीन लाख पर एनम के पैकेज के लिए किया गया है।वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ, प्लेसमेंर्ट िवभाग के डाॅ.एम.के.पाण्डेय और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्र के अच्छे पैकेज और कॅरियर ग्रोथ के आधार पर चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।