b2ap3_thumbnail_boy-cambridge.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के बी.काॅम. फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी सुयश अग्रवाल ने University Of कैम्ब्रिज, London के English certificates कार्यक्रम में भाग लेकर उसमें अव्वल स्थान हासिल करते हुए वि.वि. और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि  एकेएस वि.वि. सतना University Of कैम्ब्रिज,London वर्ष-2019 से TATA consultancy services के Association में कार्य कर रहा है जिसमें English certificates से विद्यार्थी Certified हो रहे है,इन्हें TATA consultancy services द्वारा Job भी Offer की जाएगी। सुयस के अलावा दो विद्यार्थी हर्ष चैरसिया,बीबीए और प्रतीक कुमार डे,बीबीए है जिन्होंने यह Course certificates प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपमि प्रो.पारितोष के बनिक के साथ समूचे वि.वि. परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे भविय की शुभकामानाऐं दीं हैं।