b2ap3_thumbnail_IMG-20210223-WA0027.jpg

सतना के "Department of  Mechanical Engineering" के Diploma Mechanical Engineering के मेधावी छात्र हिमांशु कुशवाहा का virtual  Campus चयन uflex Limited पोलैण्ड में टेªनी इंजी. पद पर किया गया है। Uflex Limited पोलैण्ड होलोग्राफी, Packing के साथ Indias Largest National इन flexible Packing Material And सल्यूशंस प्रदान करती है। यूफ्लैक्स अपने क्षेत्र में Global पाॅलीमर Science company है। डिप्लोमा Mechanical Engineering के छात्र का चयन पोलैण्ड में कार्य के लिए किया गया है। छात्र उफ्लेक्स Limited में प्रशिक्षण के साथ job भी करेगा। छात्र का चयन शानदार दस लाख पर एनम के Package पर किया गया है और भविष्य में Training इंजीनियर के पद के बाद अन्य Promotion अवसर भी पोलैण्ड की company में मुहैया होंगें।वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, Department of  Mechanical Engineering विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव और सभी Faculty ने छात्र के पोलैण्ड में चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्र के चयन पर training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And placement officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने भी शुभकामनाऐं दी हैं।