b2ap3_thumbnail_IMG-20210605-WA0023.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बेसिक साइंस के छात्र का चयन "inspire Scholarship Award 2021" के लिए हुआ है। बेेसिक साइंस विभाग के बीएससी मैथ्स में अध्ययनरत छात्र का नाम सिद्वांत त्रिपाठी है। इनका चयन inspire Scholarship Award  2021 के लिए किया गया है छात्र का चयन हायर सेकेंडरी में प्राप्त अंकों के आधार पर हुआ है सिद्वांत बीएससी गणित संकाय में अध्ययनरत हैं इस फेलोशिप के तहत इन्हें 5 वर्षों तक 80000 रुपये प्रतिवर्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा प्रदान किए जाएंगे inspire Scholarship योजना में चयन का आधार परीक्षा परिणाम होते हैं प्रशांत को 12वीं में अच्छे प्राप्तांक प्राप्त हुए थे इसके पूर्व  विश्वविद्यालय के 3 छात्रों को विगत 3 वर्षों में यह scholarship मिल चुकी है ज्ञातव्य की पूरे भारतवर्ष में यह scholarship 10000 विद्यार्थियों को मिलती है विश्वविद्यालय के basic science विभाग के छात्र सिद्वांत त्रिपाठी के इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना 2021 में चयन पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी प्रति कुलपति डॉ हर्षवर्धन ,डॉ आर एस त्रिपाठी विभागाध्यक्ष डॉ नीलेश राय ओएसडी प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी,डॉ दिनेश मिश्रा डॉ सुधा अग्रवाल फैकेल्टी साकेत कुमार ,लवली सिंह और डॉ सुमित कुमार नीलकांत नापित डॉक्टर ओपी त्रिपाठी के साथ सभी फैकेल्टी मेंबर्स ने छात्र के प्रयास की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है और उसकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है छात्र ने इस गौरव का क्षण पाने का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन परिजनों के प्रोत्साहन और सहपाठियों के सहयोग को दिया है