एकेएस वि.वि. सतना में Motor और Car के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी कंपनी Hyundai Motor India का विशाल Campus Drive बी.टेक.इलेक्ट्रिकल के छात्रों के लिए आयोजित होगा। कंपनी का virtual campus आयोजित होने के समय वि़द्यार्थी में C language Electronic embedded स्किल होनी जरुरी है। कैंपस जुलाई मे आयोजित होगा। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागयिों का कार्यक्षेत्र हैदराबाद होगा। विद्यार्थियों को Online परीक्षा के बाद चयन का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी करीब तीन लाख सत्तर हजार पर एनम के सालाना पैकेज पर चयनित किए जाऐंगे। विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमें प्लेसमेंट विभाग एकेएस वि.वि. में शेयर करना है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने सॅाफ्टवेयर इंजी.ट्रेनी हैदराबाद के लिए वर्चुअल कैंपस में भाग लेने की सलाह दी है। अतिरिक्त जानकारी प्लेसमेंट विभाग से ली जा सकती है।