एकेएस वि.वि. के Food विभाग में Virtual पुरस्कार वितरण
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Food Technology में एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता विश्व खाद्य दिवस पर आयोजित की गई जिसमें 13 राज्यों के प्रतिभागियों ने सहभागिता दी। Virtual आयोजित हुई प्रतियोगिता के दौरान 3 विधाएं quizzes, posters and videography सम्मिलित रहे। तीनों विधाओं में अव्वल पुरस्कार 1000, द्वितीय पारितोषिक 500 व तृतीय पुरस्कार राशि 200 रुपये प्रतिभागियों को online भेजी गई। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष इंजी. राजेश मिश्रा और फैकल्टी वीरेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन में छात्रों भूपेन्द्र कुशवाहा, सचिन द्विवेदी और विनीत सिंह ने मुख्य योगदान किया। वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना की।