b2ap3_thumbnail_avantee_food_park01.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department OF Food Technology" के चार होनहार विद्यार्थियों आकांक्षा तेलगम, समीक्षा सिंह परिहार, लायबा रहमान और प्रकाश पटेल भारत सरकार के खाद्य प्रसंसकरण मंत्रालय द्वारा स्थापित अवन्ती Mega Food  पाकर्, देवास में विशेष Job Oriented प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। बी.टेक.फूड Technology के चारों छात्रों का चयन इस विशेष कार्य के लिए किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, एकेएस वि.वि. फूड टेक ने खुशी व्यक्त की हैं। यहाॅ पर विद्यार्थी एक महीने तक संचालित होने वाली Food Production ,Food Quality एवं प्रसंस्कारित खाद्य की Packing का ज्ञान प्राप्त करेगें। Department Of Food Technology के हेड प्रो.राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।