एकेएस वि.वि. सतना के फूड टेक के विद्यार्थी गिरीष कुमार कारिया ने गेट परीक्षा में 503 Gate Score अर्जित किए हैं। Department of Food Tech के 2017 Batch के छात्र गिरीष कुमार कारिया पिता ओम प्रकाश कारिया ने गेट रैंकिंग में 1441 वीं रैंक हासिल की है।विन्ध्य क्षेत्र में Students ने मेरिट प्राप्त की है। अब छात्र के लिए भारत के सभी बडे शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के द्वार खुल जाऐंगें। Students ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा और Faculty बीरेन्द्र तिवारी के सतत मार्गदर्शन को दिया है।