एकेएस वि.वि. सतना के Department of chemistry के छात्र ने "Medicare Generics Private Limited" में बतौर chemist चयन में सफलता पाई है। उल्लेखनीय है कि Medicare Antiseptic, Analgesic, Gastroenterology, Dermatology और Gynecology के क्षेत्र में Medicines विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बडा नाम है। छात्र का चयन वर्चुलअ इंटरव्यु के बाद कंपनी द्वारा किया गया। चयनित छात्र रविराज सिंह ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा और virtual interview के बाद हुआ है। इनकी योग्यता और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें बतौर केमिस्ट अच्छे पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश मिश्रा, डाॅ.शैलेन्द्र यादव, डाॅ.सुमित कुमार, मनोज शर्मा, कान्हा सिंह तिवारी, नाहिद उस्मानी, सुषमा सिंह, और Faculty ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने चयन का श्रेय विभागाध्यक्ष और Faculty के सतत मार्गदर्शन को दिया।