एकेएस वि.वि. सतना के CS विभाग में एकदिवसीय Workshop का आयोजन किया गया जिसमें एकेएस वि.वि. व राजीव गाॅधी काॅलेज के शिक्षकों ओर Students ने सहभागिता दज्र कराई। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. IIT Mumbai का Remote Center है। यह Workshop IIT Mumbai के द्वारा पं.मदनमोहन मालवीय National Mission के अंतर्गत आयोजित की गई। समस्त workshop Lab में Smart Class मे आयोजित हुई। समस्त Workshop के co-ordinator अखिलेश बाउ और इस Workshop के co-ordinator लोकेन्द्र गौर रहे। वर्कशाॅप में R Language में R.Frame,R.Studio,R Script,ggplot,और Data Mapping पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। Workshop में राजीव गॅाधी काॅलेज के डायरेक्टर एल.एन.सोनी ओर प्राचार्य रुपेश जायसवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।