एकेएस वि.वि. सतना के Department of Management के छात्र अतुल गुप्ता वह सौभाग्यशाली छात्र हैं जिनका चयन दिल्ली बेस्ड कंपनी Blackrock Private Limited में बतौर बिजनेस एनालिस्ट हुआ है। ज्ञातव्य है कि कंपनी लीगल एकाउंटिंग, बुक कीपिंग, आडिट एक्टिविटीज, टैक्स कंसल्टिंग, मार्केट रिसर्च,पब्लिक ओपिनियन पोलिंग,बिजनेस एण्ड मैनेजमेंट कंसल्टिंग के क्षेत्र में अग्रणी नाम है। अतुल का चयन बतौर बिजनेस एनालिस्ट हुआ है। छः लाख बयालीस हजार पर एनम के पैकेज पर होने के साथ ही चयनित छात्र को कंपनी की अन्य अट्रेक्टिव भत्ते भी प्रदान किए जाऐंगें।। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। अतुल ने अपने चयन का श्रेय मैनेजमेंट फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और माता पिता के आशीर्वचनों को दिया है।