b2ap3_thumbnail_IMG-20200228-WA0093.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200228-WA0043.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200228-WA0103.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200228-WA0048.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200228-WA0075.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200228-WA0059.jpg

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) हर साल 28 फरवरी (28 February) को मनाया जाता है. इस साल की थीम "Women in Science" है. वैज्ञानिक सीवी रमन (CV Raman) ने ‘रमन प्रभाव' (Raman Effect) का आविष्कार किया था. पारदर्शी पदार्थ से गुजरने पर प्रकाश की किरणों में आने वाले बदलाव पर की गई इस महत्वपूर्ण खोज के लिए 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने यह खोज 28 फरवरी को की थी. इस खोज के सम्मान में 1986 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने का चलन है. बता दें कि सीवी रमन भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले वैज्ञानिक थे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जी के प्रधान, विशिष्ट अतिथि डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डीन बेसिक साइंस प्रो आर एन त्रिपाठी, संचालक साकेत कुमार, डॉ नीलेश राय, डॉ सुधा अग्रवाल, डॉ दिनेश मिश्रा, कार्यवाहक - डॉ ओ पी त्रिपाठी, मनीश अग्रवाल, डॉ चंद्र प्रकाश सिंह , राधे कृष्ण शुक्ला , नीलकंठ, डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ शैलेन्द्र यादव,  नाहींद उस्मानी , दिनेश वाल्मीकि धन्यावाद ज्ञापन आभार - लवली सिंह गहरवार ने किया