b2ap3_thumbnail_bed-1_20191130-070653_1.JPGb2ap3_thumbnail_bed-2_20191130-070657_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के सभागार में 28 नाॅवेम्बर को वि.वि. के शिक्षा विभाग में संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर डाॅ. भीमराव अंबेडकर के परिपेक्ष्य में Quiz, Debate और व्याख्यानमाला का आयोजन, किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस.मिश्र ने डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और  दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंच संचालन विजय पाण्डेय ने किया कार्यक्रम में डाॅ.बी.डी.पटेल,अनुरुद्व गुप्ता,शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह, नरेन्द्र पटेल, डाॅ.कल्पना मिश्रा, कु.पूर्णिमा सिंह और रानू सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।