b2ap3_thumbnail_2fb49490-927d-4e85-a2d4-7d8079a25255_20151204-060921_1.jpgb2ap3_thumbnail_3f548a07-f7bd-40a5-a7fa-a87a1c2bbbaa_20151204-060922_1.jpgb2ap3_thumbnail_6bcc9a12-798e-4b66-8b1f-057d30bb5f48_20151204-060924_1.jpgb2ap3_thumbnail_8c3e2cbf-3e84-4b31-8376-6933ce0ac90c_20151204-060925_1.jpgb2ap3_thumbnail_a0c78e24-73dc-4bae-b3f5-85b1439a681e_20151204-060925_1.jpgb2ap3_thumbnail_a31c10d5-427b-4f7e-9bfb-12fdc45eaff2_20151204-060926_1.jpgb2ap3_thumbnail_a3286853-9fcd-44fc-8d8e-275ab3801b96_20151204-060927_1.jpgb2ap3_thumbnail_c25fb6e7-b478-47c6-b4c5-7f2232772b6b_20151204-060928_1.jpgb2ap3_thumbnail_f02b12b1-c9de-4424-ad59-e2b44aaed461_20151204-060929_1.jpgकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एच. डी. एफ. सी. बैंक सतना के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से वृहद रक्तदान शिविर का बेहद सफल आयोजन किया गया हुआ। जिसमें 92 यूनिट से भी ज्यादा रक्तदान किया गया। एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज एवं होमगार्ड के सैनिको ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की। इस रक्तदान शिविर में वि. वि. की छात्राओं ने सराहनीय रुप से सहभागिता दर्ज कराते हुए ब्ल्ड डोनेट किया। एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. पी. सोनी ने उपस्थित जनो को संबोधित करतें हुए कहा कि ‘‘रक्तदान एक पुनीत कार्य एवं मानवता कि सेवा है, मेंरी स्वयं की इच्छा है कि मैं अपने शरीर के प्रत्येक अंग का दान कर जरूरतमंद लोगो को जीवन दे सकंू एैसा संकल्प हम सभी को लेना चाहिए‘‘। कार्यक्रम को वि. वि. के कुलपति प्रो. पारितोष बनिक, डाॅ. सी. एम. तिवारी (जिला चिकित्सालय सतना ब्लड बैंक के अधिकारी), प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. मधू राजेश तिवारी (डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड सतना) , एच. डी. एफ. सी. बैंक के अधिकारी प्रफुल्ल बरेहे, धीरेन्द्र अग्रवाल, ने भी संबोधित किया। ब्लड डोनेशन के बाद रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय ,सतना ब्लड बैंक एवं एच. डी. एफ. सी. बैंक की ओर से ब्ल्ड डोनेशन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जएगा। एच. डी. एफ. सी. बैंक की टीम में अमित नेमा, राॅय थामस, विनय पाटिल, राहुल अग्रवाल, एवं प्रदीप का सक्रिय योगदान रहा। संयोजक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में डाॅ. दीपक मिश्रा, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. नीरज वर्मा, कीर्ती समदरिया, आशीष सिंह परिहार, भूपेन्द्र सिंह, एवं छात्र वीरेन पाण्डे के साथ सभी ने सहयोग किया और ब्ल्ड डोनेशन को अत्यंत सफल बनाया।