एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से भारतवर्ष गणतंत्र दिवस सम्मान,गरिमा और गर्व के साथ मनाया गया। वि.वि. की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री वी.पी.सोनी जी ने राष्ट्र की आन,बान ओर शान का प्रतीक तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रमों की कडी में वि.वि. के वरिष्ठजनों ने गणतंत्र दिवस की प्रासंगिकता और अधिकारों और कर्तव्यबोध के साथ संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।इसके निर्माताओं के प्रयासों का उद्यृत किया गया। कल्चरल देशभक्ति कार्यक्रमों में संस्कृति सोनी ने मधुरतम पंजाबी पैट्रियोटिक गीत प्रस्तुत किया प्रियंशी ने ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर भारतवर्ष की स्वतंत्रता संग्राम के लिए किए गए प्रयासों के साथ यादों को जीवन्त किया, लता मंगेशकर के गाए इस गीत के साथ जुडे अनेक किस्से हम बचपन से सुनते आए हैं तुलसी ने कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के साथ शानदार प्रस्तुतिकरण किया। इसी के साथ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए जिन्हें सराहा गया। भारत माता की जय के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। वि.वि. परिवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया।