एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे एक दिवसीय शिल्प कार कौशल विकास कार्यक्रम की कार्यशाला सोमवार 28/01/2020 को आयोजित की गयी जिसमे लगभग 70 राजगीरों (मिस्त्रयों) को उच्च गुणवत्ता की निर्माण कार्य करने की Training ultratech cement के अधिकारियों और टी.सी. विभाग के डायरेक्टर के द्वारा दी गयी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा द्वारा की गयी। इनका आयोजन प्रो. जी. सी. मिश्रा डायरेक्टर Cement Technology विभाग के निर्देशन में डिपार्टमेन्ट सी.टी द्वारा किया गया ।