सतना-विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में सीमेन्ट क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी केजेएस सीमेन्ट मैहर ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। इस कैम्पस में सीमेन्ट इण्डस्ट्री में तेजी से उभरते नाम केजेएस सीमेन्ट के एच.आर. मैजेजर ने ट्रेनी केमिस्ट पद के लिये 125 छात्रों का इंटरव्यू लिया जिसमें से 3 छात्रों सिद्धार्थ नामदेव, विकास कुमार तिवारी, विनय कुमार गौतम का चयन किया गया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के पासआउट और अध्ययनरत छात्रों के लिये नियमित रूप से देश की प्रतिष्ठित कंपनियाँ कैम्पस का आयोजन कर रही हैं।विद्यार्थियों का चयन सब्जेक्ट डिस्कशन, रिटेन टेस्ट, टेक्निकल टेस्ट और एचआर राउण्ड वन टू वन डिस्कशन के बाद किया गया। ट्रेनी केमिस्ट्स को 2 लाख रुपये पर एनम का सैलरी पैकेज आफर किया गया है।इन्हीं में से कुछ और छात्रों का चयन कंपनी द्वारा दूसरे दौर मे किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र मैहर केजेएस,सीमेंट है। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के. बनिक ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।