b2ap3_thumbnail_14C29.JPGएकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे के मार्गदर्शन में कम लागत पर एक इन्क्यूवेटर सेकर का निर्माण किया है यह सेकर सूक्ष्म जीवों से संबंधित शोध कार्य करने में उपयोग किया जाता है। इस मशीन के माध्यम से सूक्ष्म जीवों की वृद्धि वृहद रूप में की जाती है। मशीन का बाजार भाव लाखों में है जिसको विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अथक प्रयास करके बनाया है जिसकी लागत अत्यंत कम आई है। इस मशीन का सफल प्रयोग भी यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला में किया जा चुका है। मशीन का निर्माण बी.एससी. बायोटेक के छात्र वीरेन्द्र पाण्डेय, सौरभ, मोहित तिर्की एवं प्रवीण मिश्रा,उदित नरायण ने किया है। इस उपलब्धि पर बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के डीन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे एवं समस्त फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।