b2ap3_thumbnail_14D22.jpg

बी.काॅम. आनर्स कैप कोर्स की होगी लाॅचिंग

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के बी.काॅम (आॅनर्स)(सीएसपी) विभाग द्वारा एक दिवसीय ‘‘कार्पोरेट गवर्नेन्स’’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। यह सेमीनार इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टेड एकाउटेंन्ट आॅफ इंडिया द्वारा कन्डक्ट किया जाएगा। जिसमें सी.ए. संदीप जोतवानी, लीड इंस्टीट्यूट नागपुर के डायरेक्टर सतीश सर्डा उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान बी.काॅॅम आॅनर्स कैप (कार्पोरेट एकाउटिंग प्रैक्टिसेस) विषय की लांचिग की जाएगी। सी.ए. और सी.एस. के विद्यार्थियांे के साथ-साथ काॅमर्स विषय के विद्यार्थी सेमीनार में भाग लेंगें। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन नें विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। सेमीनार के बारे में विस्तार से जानकारी एकेएस विश्वविद्यालय से कार्यालयीन समय पर ली जा सकती है।