एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट के छात्र अविनाश मिश्रा वर्चुअल कैम्पस में चयनित छात्र हैं इनका चयन भारतवर्ष के निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक में हुआ है यह भारतवर्ष का प्रमुख वित्तीय और बैंकिंग सेवा प्रदाता बैंक है। इसके पूरे भारतवर्ष में 2883 शाखाऐं और 10021 एटीएम उपलब्ध है। ज्ञातव्य है कि आईसीआईसीआइ्र बैंक भारत के बैंको में तीसरा बडा बैंक है। अविनाश का चयन बतौर ...हुआ है। तीन लाख पच्चीस हजार पर एनम के पैकेज पर चयन होने के साथ ही चयनित छात्र को कंपनी के अन्य अट्रेक्टिव भत्ते भी प्रदान किए जाऐंगें।। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। अविनाश ने अपने चयन का श्रेय मैनेजमेंट फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और माता पिता के आशीर्वचनों को दिया है।