एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के सीएस विभाग के छात्रो ने इस वर्ष कोविड के दौर में भी वर्चुअल कैम्पस में बहुत ही शानदार और अच्छा परफार्मेस दिया है सीएस विभाग में अब तक हुए कैम्पस प्लेसमेंट में कई छात्रों ने अपना सेलेक्शन अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है बीटेक, सीएसई फैकल्टी के एक होनहार छात्र अंकित सिंह को कोर कार्ड कंपनी भोपाल में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि साॅफ्टवेयर टेस्टर के पद पर अंकित का चयन इंटरव्यू के बाद हुआ है। इनका चयन तीन लाख दस हजार के पैकेज पर होने के साथ ही स्टूडेन्ट को अन्य अट्रेक्टिव फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएॅगी। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।