सतना परिवार के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डायरेक्टर अजय सोनी, राजीव गाॅधी काॅलेज के प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय,विभागाध्यक्ष कामर्स अंजू ओटवानी ने राजीव गाॅधी काॅलेज की बी.काॅम आनर्स छात्रा आकांक्षा गुप्ता की The Institute Of Company secretary परीक्षा में मिली बडी उपलब्धि जिसमें उन्होंने प्रथम रैंक प्राप्त की है की सराहना करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रा की लगन,मेहनत और उन्नति की भूरि भूरि प्रश्ंसा करते हुए सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।