![]()
![]()
![]()
एकेएस वि.वि. सतना के प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 3 नवंबर को भारतवर्ष के एक प्रखर चिंतक एवं गाॅधी शांति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी श्री तुषार गाॅधी एकेएस वि.वि. परिवार और उपस्थित अन्य विद्यजनों से संवाद करेगें।संवाद का समय 11 बजे से 13.30 तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि श्री तुषार गाॅधी महात्मा गाॅधी के पडपोते हैं साथ ही उनका सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में अपना विशेष योगदान रहा है।वर्तमान में वे लोक सेवा ट्रस्ट मुम्बई के अध्यक्ष हैं। उनकी बहुत सारी विचारप्रधान पुस्तकें विश्वप्रसिद्व रही हैं लेट अस किल गाॅधी उसका उदाहरण है। वर्ष 2019 से वे गाॅधी search Foundation, जलगाॅव के डायरेक्टर हैं। वि.वि. प्रबंधन ने अवगत कराया है कि माननीय श्री तुषार गाॅधी महात्मा गाॅधी के दर्शन एवं वर्तमान परिवेश में उनकी प्रासंगिकता पर व्याख्यान के दौरान प्रकाश डालेंगें। वि. वि. द्वारा उनका सम्मान भी किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष सम्पूर्ण भारत में महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है इसलिए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी कडी में यह आयोजन गाॅधी को समझने का अत्यंत महत्वपूर्ण पल भी साबित होगा। अतएव वि.वि. परिवार के साथ विद्यार्थियों को भी व्याख्यान के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।