b2ap3_thumbnail_IMG-20190925-WA0046.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के रंग शिल्पियों ने चितकारा University,पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में भाग लेकर श्रेष्ट सदेश प्रदान किया। नुक्कड नाटक पानी रे पानी का मंचन इस मौके पर किया गया जिसमें प्रमुख कलाकार शीलधर द्विवेदी,अभिशेक,आनंद प्यासी,रिषभ,शालू,हर्ष ने अपने अभिनय से सभी उपस्थित-जनों को प्रभावित किया। नाटक का निदेशन रंगकर्मी सविता दाहिया ने किया। समूचे देश से तकरीबन सैकडों रंगकर्मी बीटा जोन प्रांगण में इकठठा हुए और पानी रे पानी की प्रस्तुति का लुत्फ उठाया। इस नाटक में पानी की विकराल समस्या को जोर-शोर से दिखया गया। पानी नहीं है आॅव में कहाू बैठे छाॅव में ने दर्शक दीर्घा को सेाचने के लिए मजबूर कर दिया।