b2ap3_thumbnail_mayur-1.jpgb2ap3_thumbnail_mayur-2.jpgb2ap3_thumbnail_mayur3.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के ट्रेनिग और प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विष्वकर्मा ने बताया कि एकेएस वि.वि. सतना में मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड का कैम्पस आयोजित किया जाएगा जिसमें बीटेक.इंजी. के विद्यार्थी सहभागिता दर्ज कराते हुए अपने चयन का प्रयास करेगें। ग्रेजुएट ट्रेनी.इंजीनियर पद के लिए वि.वि. के बीटेक इंजी.संकाय के छात्र तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरकर चयनित होगें। कंपनी आॅफीसर्स ने बताया कि यह कैम्पस ग्वालियर क्षेत्र के लिए होगा।कंपनी का विजन है एन एवाल्व्ड एण्ड स्ट्रांग विजन एण्ड इंस्पायरिंग वैल्यूज के साथ कंपनी आटोमोटिव,फुटवियर,फर्निसिंग,लेदर गुड्स एण्ड गारमेंन्टस के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है। भविष्य में कंपनी अन्य संकायों के लिए भी कैम्पस का आयोजन करेगी।