b2ap3_thumbnail_News17June.jpg

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के कृषि संकाय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वि.वि. के एग्रीकल्चरसंकायके छात्रों ने म.प्र. शासन को अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि म.प्र. शासन द्वारा दोनो शासकीय कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश संबंधी त्रुटि को ठीक कर दिया गया है, इससे म.प्र. के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी जिनकी कृषि संकाय में उच्चतर शिक्षा(एमएससी,एग्रीकल्चर) प्राप्त करने में अभिरुचि है उन्हें समान अवसर पूर्ववत मिलेंगें। उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन के इस निर्णय से सभी छात्रों को अध्ययन के समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। दूरस्थ अंचल के ग्रामीण परिवेश के मेधावी छा़त्रों को प्रवेश परीक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए छात्रों ने माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन, श्री कमलनाथ जी, कृषि मंत्री श्री सचिन यादव जी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। सोमवार 17 जून को एकऐस वि.वि. में आयोजित एक विशेष आयोजन में छात्रों ने शासन की पूर्व में स्थापित प्रवेश नीति को बहाल रखने में शासन की नीति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है और धन्यवाद व्यक्त किया है। प्रवेश संबंधी त्रुटि को दूर करने के लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री पी.के. बिसेन और राजमाता विजयराजे सिंधिया एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति श्री कोटेश्वर राव के साथ दोनों युनिवर्सिटीज के डीन एवं एकेडेमिक काउंसिल के सदस्यों का भी छात्रों ने धन्यवाद व्यक्त किया है। विद्यार्थियों में अत्यंत प्रसन्नता है।