सतना। एकेएस वि.वि. सतना के टेªनिंग और प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के छात्रों के कैम्पस चयन हेतु देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ रुचि और रुझान व्यक्त कर रही हैं इसी कडी में अब तक वि.वि. के पासआउट तकरीबन सभी विद्यार्थियों को चयन का अवसर मिल चुका है विश्व की लीडिंग कंपनी विप्रो लिमिटेड 30 अप्रैल को वि.वि. में कैम्पस का आयोजन करेगी जिसमें वि.वि. के बीसीए, बीकाॅम, बीएससी, आईटी, एमसीए,बीटेक,सीएस,के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के दम पर विप्रो. लिमिटेड में चयन का अवसर प्राप्त करेगें। इनका चयन कंपनी की योजना के मुताबिक विभिन्न पदों पर तीन चरणेां की प्रक्रिया के बाद किया जाएगा जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि लिखित परीक्षा, सामूहिक परिचर्चा और इंटरव्यू के बाद प्रतिभागियों का चयन करेगें। कैम्पस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टेस्टीमोनियल्स के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी लाना अनिवार्य है।