b2ap3_thumbnail_msw-1.jpg

सतना। बएकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग में अध्ययनरत नवप्रवेशी विद्यार्थियों को वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजकार्य वास्तव में मानवसेवा का कार्य है। इस संकाय में कार्य के अनेक अवसर हैं। सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में असीमित कार्य के मौके हैं। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें और विषय की गहरी समझ पैदा करें जिससे आप बेहतर कार्य कर सकें। बायोटेक डीन डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने कहा कि समाजकार्य विभाग भविष्य में होनहार विद्यार्थियों की फौज तैयार करेगा जो समाज को नई दिशा देंगे। विभागाध्यक्ष मंजू चटर्जी ने कार्यक्रम की जानकारी दी और अतिथियों का विद्यार्थियों से परिचय भी कराया। उन्होने एमएसडब्ल्यू के सिलेबस और कार्य अनुभव पर विस्तार से जानकारी दी।