सतना। एकऐस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के 43 विद्यार्थियों ने जियो टेक्निकल फेस्ट में देश के शीर्षस्थ संस्थानों के बीच अपनी प्र्रतिभा का लोहा मनवाया और शीर्ष स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता आईआईटी, बीएचयू में आयोजित हुई जिसमें उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करते हुए एकेएस वि.वि. का नाम अग्रिम एकेडेमिक संस्थानों में दर्ज कराया। माइनोवेशन-18 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित हुआ जिसमें भारतवर्ष के आईआईटी जैसे 9 प्रतिष्ठित संस्थानों के 300 से ज्यादा पार्टिशिपेन्ट्स ने सहभागिता दर्ज कराई। ओव्हरआल समस्त प्रतियोगिताओं में एकेएस वि.वि. फस्र्ट रनरअप रहा। वि.वि. के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में बेस्ट एण्ड आउटस्टैंडिंग कैम्पस एम्बेस्डर व बेस्ट लीडर प्रशांत व रितेश को चुना गया। माइन केस स्टडी इन्ट्रीग में रितेश और प्रशांत ने अव्वल स्थान दर्ज किया। माइनिंग क्विज में फस्र्ट रैंक रोहित खरे, थर्ड रैंक प्रशांत शर्मा और फोर्थ रैंक प्रियांशु पाठक ने प्राप्त की। आॅनलाइन क्विज में रितेश ने फस्र्ट प्राइज हासिल किया। इण्डस्ट्रियल डिजाइन प्राबलम में रोहित, धीरज, कृष्णा, धीरेन्द्र को सेकेण्ड रैंक प्राप्त हुई। मेन्सुरा में राजेश, अभिषेक, आशीष, निशांत और आकाश को अवार्ड प्राप्त हुआ। वि.वि. के विद्यार्थियों को 25000 रूपये का कैश प्राइज भी प्राप्त हुआ। वि.वि. के छात्रों को मिली इन उपलब्धियों पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने शुभकामनाएं दी हैं।