सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इण्डिया फिल्मस और रनवे ग्लैमर ,दिल्ली के बैनर तले विंध्य के पहले एवं बृहद ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ की तैयारियां चरम पर हैं। चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शहर के गणमान्य नागरिको ने एकेएस वि.वि. आकर प्रतिभागियों का मनोबल बढाया ओर उन्हे भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं जिससे सभी फैशन जगत के दैवीप्यमान नक्षत्र बनकर उभर सकें और सतना का नाम रोशन करें। मंगलवार को अनिल अग्रहरी शिवा, प्रदीप अरोरा और आशू पुरी आए और प्रतिभागियों का मनोबल बढाया व उनका उत्साहवर्धन किया जबकि बुधवार को सुधीर गोयल, पवन मलिक और राजदीप भाटिया आऐंगें और कार्यक्रम की गरिमा बढाऐंगें।