सतना । एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सोवेन्थ सेमेस्टर रावे के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक सात्विक बिसरिया के मार्गदर्शन में ग्राम अटरा में किसान संगोष्टी का आयोजन किया गया । संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं को उजागर किया गया। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया । एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर ने फसल उत्पादन एश्री अखिलेश ने फसल सुरक्षा ए डॉ त्रिभुवन सिंह ने कहा कि कृषि भारत का भविष्य भी है और वर्तमान भी कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था आगे बढ रही है तो इसका श्रेय किसानों को ही जाता है। यह भारत की नीव है ।इसी क्रम में डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्योगी का प्रयोग करना होगा। सरपंच महोदय ने विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक सात्विक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन में सात्विक ने सभी उपस्थित अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 50 अन्नदाताओं व एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सोवेन्थ सेमेस्टर के रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया ।