b2ap3_thumbnail_DSC_4441.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस में लाइव क्लाउड डाटा स्टोरेज, प्लेटफार्म एस.आ सर्विस (पीएएस) पर आधारित एडब्ल्यूएस एण्ड सीसीएनए का एक दिवसीय सेमिनार 18 अगस्त 2018 को विवेकानंद सभागार में बी.टेक, एमसीए, बी.एससी. (आईटी), बीसीए एवं राजीव गांधी काॅलेज के एम.एससी. (आईटी) के छात्रों के लिये आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम के दौरान छात्रों में लाइव क्लाउड डाटा स्टोरेज एवं बैंकिंग ट्रांजक्शन को अपने लैपटाॅप के माध्यम से एक्सेस किया एवं साथ ही स्वयं के डेबिट कार्ड से बैंकिंग ट्रांजक्शन करना सीखा। इस प्रोग्राम में 160 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया और कम्प्यूटर साइंस विभाग की फैकल्टी मेम्बर ने भी इस प्रोग्राम में भरपूर योगदान दिया। इस एक दिवसीय सेमिनार प्रोग्राम में एईजीआईएस आई-नेट प्रा. लिमि. के ट्रेनर श्री अभिषेक कनौजिया एवं श्री अभिनय त्रिपाठी भी सम्मिलित हुए। वि.वि. के इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी संकाय के डीन प्रो. जी.के. प्रधान एवं राजीव गांधी काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर श्री रूपेश जायसवाल ने छात्रों को अपना आभार प्रकट किया। कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्री मदन मोहन मिश्रा ने निरंतर चल रही क्लासेस के साथ ही इस महत्वपूर्ण सेमिनार को आयोजित किया।