b2ap3_thumbnail_e.jpgb2ap3_thumbnail_ee2.JPGb2ap3_thumbnail_eee.jpgb2ap3_thumbnail_eeeee.JPGb2ap3_thumbnail_eeeeeee.JPGb2ap3_thumbnail_engi1.JPGb2ap3_thumbnail_engi3.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में सत्र 2018 के अध्ययन के लिए प्रवेश लेकर अध्ययन के लिए आने वाले बी.टेक. और एम.टेक. सीमेंट,माइनिंग,इलेक्ट्रिकल,सिविल इंजी इत्यादि के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए वि.वि.के सेन्ट्रल हाॅल सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक और एमटेक इंजी के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे और वि.वि. के बारे में जानकारियॅा प्रदान की गई उन्हे एकेएस वि.वि. के नियमों,अनुशासन,हेल्पडेस्क, उत्यादि के बारे में समस्त आधारभूत जानकारियाॅ प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन त्रिपाठी और डाॅ. प्रधान ने देवार्चन और माॅ वीणपाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। इंडक्सन कार्यक्रम में भाग लेने आए विद्यार्थियों को अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग की हर स्ट्रीम अपने आप में लाजबाब है अगर आप ध्यान से पढेंगे और वि.वि. के मापदंडो के अनुसार पढाई पर ध्यान दे ंतो आप जिन सपनो के साथ वि.वि. में आए है वो जरुर पूर्ण होगें।कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.जी.सी.मिश्रा,इंजी.जी.के.प्रधान,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,शिवानीगर्ग,पंकज श्रीवास्तव,अनिल मित्तल,आमिर हसीब सिदद्ीकी के साथ नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे।