b2ap3_thumbnail_1_20180816-051743_1.jpgb2ap3_thumbnail_2.pngb2ap3_thumbnail_4.jpgb2ap3_thumbnail_5.png

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना एसोसिएशन आॅफ युनिवर्सिटीज का सदस्य है, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को अब खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया मंे अभी 18 खेलों को शामिल किया गया है जनवरी माह से प्रारंभ की गई यह प्रतियोगिता 2019 से शुरू होगी। खेलो इंडिया में एकेएस विश्वविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी चयन के बाद सीधे नेशनल युनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते हैं।एकेएस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को यह सुविधा सीधे प्राप्त होगी। अभी तक अन्य स्कूल एवं काॅलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता के लिए कई स्तरों पर जैसे डिस्ट्रिक्ट, डिवीजन, जोन, के बाद प्रदेश और फिर नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते है। वश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब एकेएस विश्वविद्यालय के एवं अन्य युनिवर्सिटीज के विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराएंगे। खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों मे पात्रता युनिवर्सिटी द्वारा जोनल गेम्स में सहभागिता है। गौरतलब है कि नेशनल गेम्स में सहभागिता के पश्चात शासकीस नौकरी में प्रतिशत में बढोत्तरी होती है और नौकरियों में वरीयता भी प्राप्त होती है। इस वरीयता का फायदा एथलीट्स को मिलता है और उन्हंे उत्त्रोत्तर आगे बढने का मौका भी प्राप्त होता है। इन खेलों में शासन द्वारा बैडमिन्टन,बास्केटबाॅल,बााॅक्सिंग,शूटिंग,हाॅकी,आर्चरी,स्विमिंग,फुटबाॅल,खो-खो,बेटलिफ्टिंग,कबडउी,बाॅलीबाॅल,रेस्लिंग,जूडो,जिमनास्टिक्स,एथलेटिक्स जैसे 16 खेल शामिल किए गए हैं।वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को स्वर्णिम अवसर का अधिकतम लाभ लेने की सलाह दी है जिससे वह सफल विद्यार्थी और खिलाडी बन सकंे।