सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना एसोसिएशन आॅफ युनिवर्सिटीज का सदस्य है, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को अब खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया मंे अभी 18 खेलों को शामिल किया गया है जनवरी माह से प्रारंभ की गई यह प्रतियोगिता 2019 से शुरू होगी। खेलो इंडिया में एकेएस विश्वविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी चयन के बाद सीधे नेशनल युनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते हैं।एकेएस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को यह सुविधा सीधे प्राप्त होगी। अभी तक अन्य स्कूल एवं काॅलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता के लिए कई स्तरों पर जैसे डिस्ट्रिक्ट, डिवीजन, जोन, के बाद प्रदेश और फिर नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते है। वश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब एकेएस विश्वविद्यालय के एवं अन्य युनिवर्सिटीज के विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराएंगे। खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों मे पात्रता युनिवर्सिटी द्वारा जोनल गेम्स में सहभागिता है।