सतना। एकेएस वि.वि. सतना में चल रही छः दिवसीय वर्कशाप में पहले दिन 2 घंटे के प्रजेंटेशन के दौरान लाइनेक्स में करेंट जाॅब प्रोफाइल पर विशेषज्ञों विकास नाइडू जबलपुर और चन्द्रशेखर शर्मा बैंगलुरू ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दूसरे दिन से छठवें दिन तक आटोमैटिक इंस्टालेशन विद् किक स्टार्ट, गेटिंग हेल्प विद् मैन इन्फो एण्ड डाक्यूमेंटेशन, यूजिंग रेग्युलर एक्सप्रेशन्स विद् ग्रेप, क्रिएटिंग एण्ड एडिटिंग टेक्स्ट फाइल्स विद् विम, यूजर ग्रुप एडमिनिस्ट्रेशन, लाइनेक्श परमीशन, स्पेशल परमीशन, मैनेजिंग प्रायोरिटीज आॅफ लाइनेक्स प्रासेसेस, कनेक्टिंग टू नेटवर्क, डिफाइन्ड यूजर्स एण्ड ग्रुप्स, एडिंग डिस्क्स, पार्टीशन्स एण्ड फाइल सिस्टम टू लाइनेक्स सिस्टम, मैनेजिंग रिमोट डेस्कटाॅप यूजिंग एसएसएच, एससीपी, आरएसवाइएनसी, आरकाइविंग यूजिंग टार एण्ड कम्प्रेशन्स, युटिलिटीज यूजिंग ग्रिप, नेटवर्क सिक्योरिटी, एलवीएम इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अखिलेश ए. वाऊ, डाॅ. सुभद्रा शाॅ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, हरिमोहन मिश्रा, ब्रजेश सोनी, मदनमोहन मिश्रा, शंकर बेरा, वीरेन तिवारी, विनय श्रीवास्तव, अंकिता शर्मा के साथ लैब टेक्नीशियन वर्षा तिवारी, हेमन्त रजक और अरुणेन्द्र सोनी ने लैब में हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल परफार्म करवाये। 11 अगस्त समापन के अवसर पर आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, मुख्य प्रशासक बृजेन्द्र सोनी और इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।