सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. ने बतौर नाॅलेज पार्टनर माइनिंग सेफ्टी वर्कशाप में सहभागिता दर्ज कराई। नेशनल वकशाप में सेफ्टी मैनेजमेंट आॅफ माइनिंग मशीनरी पर विमर्श किया गया। नेशनल वर्कशाप के समापन अवसर के दौरान पी.के. पात्रा, जिंदल स्टील, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट मुख्य अतिथि रहे। वि.वि. की तरफ से कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, बी.के. मिश्रा, ए.के. मिततल, डाॅ. वी. प्रसाद, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी गर्ग, आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, गौरी रिछारिया, दिवाकर दुबे, अतुलदीप सोनी समस्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। विशेष संस्करण के प्रकाशन पर सभीा ने हर्ष जताया। कार्यक्रम के दौरान 25 टेक्निकल पेपर प्रजेंट किये गये। माइनिंग सेफ्टी वर्कशाप के दौरान माइनिंग के नियमों, नई मशीनरी और नये संदर्भों पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से एग्जीवीसन भी लगाई गई जिसमें माइनिंग की विस्तृत जानकारियां शेयर की गईं।