सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के 5 विद्यार्थियों ने 29 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। विभागाध्यक्ष नीरू सिंह के मार्गदर्शन में संतोष कुमार प्रजापति, नेहा गौतम, रिंकी चावला, अंजना गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा ने ताला मुकुन्दपुर, व्हाइट टाइगर सफारी में कार्यक्रम में भाग लिया। म.प्र. टाइगर फाउंडेशन सोसायटी भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वाॅल पेंटिंग जिसका विषय था वाइल्ड लाइफ सुरक्षा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा महाराजा एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह रहे। कई श्रेणियों में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल श्रेणी, काॅलेज श्रेणी और ओपेन केटेगरी प्रमुख रही। सभी श्रेणियों में प्रथम विजेता को 11 हजार पारितोषिक प्रदान किया गया। इस बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजकों ने दी है।