सतना। एकेएस वि.वि. के दो छात्र प्रतीक कुमार गौतम और अनुराग ताम्रकार ने लाइनैक्स, आईटी सर्टिफिकेशन एग्जाम में सफलता प्राप्त की है। एन्सिबल आटोमेशन में प्रतीक को 96 प्रतिशत और अनुराग को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। आईटी सर्टिफिकेशन एग्जाम देने से पहले उन्होंने प्री रिक्विजेटरी ग्लोबल एग्जाम रेड हैट सर्टिफाइड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एग्जाम भी उत्तीर्ण किया। इस परीक्षा में आईटी प्रोफेशनल्स, आईआईटी, एनआईटी और आईटी स्टूडेन्ट्स ने भी भाग लिया। हजारों विद्यार्थियों के बीच एकेएस वि.वि. के दो विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। मशीन लर्निंग एआई बिग डेटा, हडूप, डेबाप्स, स्प्लंक, स्पार्क इत्यादि टेक्नोलाॅजी पर उन्होंने रिसर्च भी किया। उल्लेखनीय है कि एन्सिबल आटोमेशन के उपयोग से साफ्टवेयर आटोमेशन, कांफीग्रेशन मैनेजमेंट, डेटा सेन्टर एडमिनिस्ट्रेशन, रिमोट साफ्टवेयर कांफीग्रेशन करना बहुत ही आसान हो जाता है। बिना एन्सिबल के ये सारे काम बड़े कठिन होते हैं। उल्लेखनीय है कि यह लाइनेक्स सर्टिफिकेशन आईटी प्रोफेशनल्स एवं डेव्हलपर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। दोनों विद्यार्थियों को आर.एच.सी.एस.ए. का ग्लोबल सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है। एकेएस वि.वि. के सीएस दोनों छात्रों को बधाई दी है।