b2ap3_thumbnail_jio-camp.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में कैम्पस के माध्यम से विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का चयनित होने का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी में मोस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया 2018 अवार्डेड वि.वि. में रिलायंस जियो टेलीकाॅम ने सभी संकाय के ग्रेजुएट्स के लिये कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस में आल ग्रेजुएट ब्रांच सेल्स आॅफीसर पद के लिये शामिल हुए। कम्पनी के एचआर मैनेजर ने बताया कि रिलायंस जियो टेलीकाॅम ने तकरीबन 18 विद्यार्थियों का चयन एकेएस वि.वि. से किया है। सभी चयनित ब्रांच सेल्स आॅफीसर्स सतना रीजन के लिये चयनित किये गये हैं। इनका चयन फाइनल इंटरव्यू के बाद किया गया। उल्लेखनीय है कि कम्पनी द्वारा चयनित छात्रों का सैलरी पैकेज 1 लाख 20 हजार रूपये पर एनम तय किया गया है। चयनित हुए विद्यार्थियों को वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।