b2ap3_thumbnail_rawe-1_20180720-080046_1.jpg

सतना. ऐ के एस विश्वविद्यालय द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामो में कुपोषण मुक्त भारत पे कार्यक्रम किये गए जिसमे ग्राम  लोहारौराएभादएजिग्नाहटएभर्रीए मढ़ीएदेवराएमांदए धनखेरए ब्रेठियाएइटमाए श्यामनगरएकुलहरिएगोवरोघुरद इत्यादि मुख्य रहे। रावे के समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसरिया के नेतृत्व में  मुक्त भारत तथा कुपोषण मुक्त मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत ग्रामो के सभी आगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्यक्रम किये गए।।जिसमे ग्राम के लोग तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।जिसमे कुपोषण के निवारण हेतु ग्रामजनो के साथ चर्चा की गई तथा जिसने  कार्यकर्ताओ  गांव के लोगो ने तथा  सभी विद्यार्थियों ने भी अपने अपने मत प्रदर्शित किये।तथा कार्यक्रम के अंत में ग्राम के 2 कुपोषित बच्चों के जन्म दिवस को मनाया गया तथा उनके माता पिता को कुपोषण से मुक्ति के उपाय बताये गए। यह कार्यक्रम ।ज्ञैन्  के रावे के छात्र और छात्राओ ने हिस्सा लिया जिसमे प्रियांशएसंकेत प्रियांश लखेरा रोहित मनोज सचिन अंकितमिश्रा अंकि यादव नाजिल प्रावीश रणजीत विकास मंडावी हर्षिता अनामिका  प्रियंका अमीषा सोनम इत्यादि उपस्थित रहे।