भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर के मुख्य आतिथ्य मे नेशनल एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड -2017, बिल्डिंग आन्त्रप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम रोल एण्ड कन्ट्रीव्यूशन आॅफ यूनिवर्सिटी‘‘ का आयोजन इम्पीरियल होटेल, नई दिल्ली मे हुआ। एकेएस वि. वि. को इस मौके पर ‘‘बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘ के लिए चयनित किया गया । एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एसोचैम इंडिया के प्रेसीडेंट संदीप जाजोदिया के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। वि.वि. के चेयरमैन ने बताया कि विशिष्ट ज्यूरी मेम्बर्स एवं शिक्षाविदों द्वारा विभिन्न एकेडमिक एक्सीलेंस की कसौटी पर खरा उतरने पर एकेएस वि.वि. का चयन‘‘ बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘ के लिए किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान विभिन्न यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टीट्यूसंस के चेयरमैन, चासलर्स और कुलपति आदि उपस्थित रहे। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. को इसके पूर्व कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय एवार्ड प्रदान किए जा चुके हैं वि.वि. की निरंतर उच्चतम शैक्षणिक प्रतिमानों पर खरा उतरने पर ये सभी एवार्ड मिले है।वि.वि. को ‘‘बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘मिलने पर बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।