भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार एकेएस विश्वविद्यालय, में तेल-गैस संरक्षण पखवाडे के तहत भारत सरकार पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय द्वारा लोगो में जागरूकता के लिए 15 जनवरी से ओ.जी.सी.एफ. मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ‘‘सक्षम 2017” कार्यक्रम के तहत इंडियन आॅयल, सतना के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को तेल एवं प्राकृतिक गैसों के जीवन में महत्व, इसके समुचित उपयोग, इसके संरक्षण पर विस्तृत जानकारियां दी गई। इस मौके पर इंडियन आॅयल,सतना के अधिकारी कुमार सानू, लक्ष्मण देशमुख, निलय शंकर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. जी. के. प्रधान, इंजी आर. के. श्रीवास्तव डाॅ. बी. के. मिश्रा, डी. एस. माथुर, ए. के. मित्तल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।