b2ap3_thumbnail_IMG_20170810_101804.jpg

लापरवाही कार्य के किसी भी चरण में खतरनाक- डा.प्रधान,एकेएस वि.वि.
सतना।खनन सुरक्षा महानिदेशालय,नागपुर द्वारा 10 अगस्त को आयोजित वर्कशाॅप मे एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होते हुए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि माइनिंग क्षेत्र में खतरे का मूल्यांकन करते हुए सुरक्षा प्रबंधन आवश्यक है उन्होंने बताया कि खनन सुरक्षा पर मानकों एवं विशेषज्ञों की राय महत्वपूर्ण है जिनका सम्पूर्णता से पालन करना जरुरी है और किसी भी तरह की लापरवाही कार्य के किसी भी चरण में खतरनाक है।वर्कशाॅप की अध्यक्षता वी.लक्ष्मीनारायणन,खान सुरक्षा उपमहानिदेशक ने उन्होंने डाॅ. प्रधान की सुरक्षा पर दी गई राॅय की प्रशंशा की।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के माइनिंग संकाय की विशिष्टता पर भी डा.प्रधान ने जानकारी दी उन्होंने एकेएस वि.वि. के पाठ्यक्रम के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड होने पर भी चर्चा करते हुए बताया कि माइनिंग के समस्त उच्च मानकों का अध्ययन एकेएस वि.वि. के छात्रों को अध्यययनकाल में करवाया जाता है। वर्कशाॅप मे सोहागपुर, एरिया के एक्टिंग जी.एम.मि. पाण्डेय,एसईसीएल, जोहिला,सोहागपुर और जमुना कोतमा क्षेत्र के 150 से अधिक अधिकारी एवं सुरक्षा प्रबंधक शामिल रहे।