b2ap3_thumbnail_kamlesh_20170718-040317_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के बायोटेक विभाग के एम.एस.सी.,चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट डिजर्टेशन का कार्य भारत के प्रसिद्ध शोध संस्थानों से ट्रेनिग प्राप्त करके पूर्ण किया। प्रोजेक्ट डिजर्टेशन का प्रजेन्टेशन 05 जुलाई 2017 को बायोटेक विभाग के द्वारा वि.वि. मे संपन्न कराया गया। प्रोजेक्ट डिजर्टेशन मे एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र वीरेन्द्र कुमार पण्डेय ने सी.सी.एम.बी. हैदराबाद से माॅलीक्यूलर सीक्वंेसिंग पर, रितू पाण्डेय ने एम्स भोपाल से, विवेक अग्निहोत्री,सौरभ सिंह गौर, शिल्पी सिंह, प्रिया तिवारी,एम. तिर्की एवं विजय प्रताप सिंह ने बी.सी.आर.बी.सी. जबलपुर से वाॅटर और मशरूम में , शुभांगी दीक्षित व कृष्णा हरद्वाज ने सी.ई.बी.आर.टी.एकेएसयू से प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग ली जिसमें प्रोबायोटिक्स एवं वेजीटेबल एक्सट्रेक्स पर, दिपाली निगम ने रायपुर के प्रसिद्ध शोध संस्थान से, सपना कुशवाहा व आरती सिंह ने बिड़ला हाॅस्पिटल सतना से अपना प्रोजेक्ट पूर्ण किया। विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे एवं विभाग के सभी फैकल्टीज ने सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट पूर्ण करने पर छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविश्य की कामना की है।